Tue. Jul 8th, 2025

संभल जनपद पुलिस के दो सिपाहियों द्वारा एक होटल पर मौजूद एक व्यक्ति के साथ कि गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए दोनों कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है, वायरल वीडियो संभल जनपद की चन्दौसी कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है

दरअसल वीडियो पिछले 3-4 दिनो से सोशल मीडिया पर वायरल था, और जांच करने पर पता चला कि ये चन्दौसी सीओ ऑफिस के नजदीक ढाबे का है, सूत्रों की माने तो कांस्टेबल जयदेव शर्मा और चेतन सिंह ढाबे पर खाना खाने पहुँचे थे, और वही पर दोनों ने शराब भी पी, और खाना पैक करा कर बिना पैसे दिए ही जाने लगे, जिस पर ढाबा संचालक से हल्का विवाद हुआ, और दोनों ने उसके साथ गाली-गलौच करनी शुरू कर दी, जिसका विरोध मौके पर खडे एक युवक ने कर दिया, और बड़े अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही तो सिपाहियों ने उसकी नीचे गिरा कर बुरी तरह से पिटाई कर डाली, इस पूरी घटना का वीडियो वहा मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया,जो अब वायरल हो रहा है, संभल पुलिस की फजीहत होते देख एसपी कुलदीप गुणावत ने आरक्षी जयदेव शर्मा और आरक्षी चेतन सिंह को इस घटना का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है, साथ ही इस मामले की पूरी जांच के आदेश भी कर दिए है

Related Post