मुरादाबाद (डेस्क ) जुम्मा अलविदा की नमाज खत्म होने के दौरान लोक सभा 6 की सपा प्रत्याशी रुचि वीरा और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच तीखी बहस हो गई। यूपी के जनपद मुरादाबाद के थाना मुग़लपुरा क्षेत्र मे स्थित जामा मस्जिद के पास में खड़े होने को लेकर लोकसभा 6 की प्रत्याशी रूचि वीरा और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच तीखी नोक झोंक हो गई। जुम्मा अलविदा की नमाज के दौरान खडे होने को लेकर हुई थी बहस। इसी दौरान वहा पर उपस्थित पुलिसकर्मियों से भी हुई सपा प्रत्याशी रुचि वीरा की बहस हुई। आज जुम्मा अलविदा होने के कारण सपा प्रत्याशी रुचि वीरा जामा मस्जिद के पास नमाज पढ़ कर वापस आ रहे लोगों से मिलने पहुंची थी।

की तब ही मुरादाबाद की सीटी मजिस्ट्रेट ने सपा प्रत्याशी रुचि वीरा को मस्जिद के पास खड़े होने को मना किया जिस पर रुचि वीरा ने सिटी मजिस्ट्रेट से पूछ लिया की क्यों यहां खड़ा होना माना है क सिटी मजिस्ट्रेट ने सपा प्रत्याशी रुचि बीरा से कहा के यहा खड़ा हो कर नमाज पढ़ कर आ रहे लोगो से प्रचार करना आचार संहिता के उलंघन के दायरे में आता है।

बस इसी बात को लेकर दोनो लोग आपस में भिड़ गए और दोनों ओर से तीखी बहस होने लगी मुरादाबाद की सिटी मजिस्ट्रेट ने माना आचार संहिता का उल्लंघन हुआ हे। सिटी मजिस्ट्रेट ओर सपा प्रत्याशी रुचि वीरा का बिना अनुमति के नमाजियों से मिलने जाने पर नाराज़ थी सिटी मजिस्ट्रेट। सिटी मजिस्ट्रेट ओर सपा प्रत्याशी का बहस करने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।