Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क ) लोकसभा 6 के समता पार्टी के उम्मीदवार शकील अहमद ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि अगर मुरादाबाद की जनता ने मुझे प्यार देकर अगर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कराई तो मैं सबसे पहले मुरादाबाद में शिक्षा , स्वास्थ सेवाओं को हर गरीब तबके के लोगो को मुफ्त में प्रदान कराऊंगा साथ ही कहा कि मैं कोई बाहरी नहीं वल्कि आप के जिले मुरादाबाद का रहने वाला हूँ जो हमेशा आप के बीच रहेगा, और आपकी हर बात परेशानियों को समझेगा और उसे सुधारेगा । साथ आप को बता दे समता पार्टी के प्रत्याषी शकील अहमद का एक बडा कैरियर मिडिया में गुजरा है उसको लेकर उनका कहना है, कि अगर मैं जीतता हूँ तो हर पत्रकार को और उसके परिवार का स्वास्थ सेवा बीमा होगा साथ ही मेन मुद्दा पत्रकारों से है, कि वो हर जगह हर मुसीवत में ख़बर लाकर जनता के सामने निस्पक्षः रूप से रखते है, उनकी सुरक्षा व्यवस्था , पेंशन व्यवस्था की जायेगी ॥



Related Post