मुरादाबाद (डेस्क) समता पार्टी ने मुरादाबाद से अपने ही लोकसभा प्रत्याशी पर भरोसा जताते हुए राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व प्रदेश महासचिव का पद सौंप दिया है, जिसकी पुष्टि राष्ट्रीय सचिव प्रीति कुशवाहा ने की,प्रीति ने शकील को अपने हस्ताक्षरयुक्त लेटर पेड पर नियुक्ति पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया है, इस अवसर पर मीडिया जगत से जुड़े व पार्टी प्रत्याशी शकील अहमद सैफी ने आलाकमान का आभार जताते हुए पार्टी हित में कार्य करने पर बल दिया तथा उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए बड़ा जनाधार तैयार करना लक्ष्य बताया,साथ ही राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी होने के नाते समता पार्टी की नीतियों रीतियों को जनमानस तक पहुंचाना अपना मकसद बताया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर व प्रदेश स्तर पर कार्यकताओं ने ख़ुशी ज़ाहिर की व मुरादाबाद कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे…
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।