Sun. May 25th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क )डीएम के आदेश पर हरकत में आया पूर्ति विभाग डीएम को शिकायत मिली थी भोजपुर के गांव में राशन डीलर द्वारा राशन की काला बाजारी की जा रही हैं । शिकायत को डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को भेजा इसके बाद भी जिला पूर्ति अधिकारी ने कोई कार्यवाही नही की ग्रामीण फिर शिकायत लेकर डीएम मानवेन्द्र सिंह के पास पहुचे डीएम ने तत्काल 1 मई को सदर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक जयवीर को फोर्स व टीम के साथ मौके पर गांव मलिक ट्रेड्र्स इस्लाम नगर भेजा टीम ने मौके पर पाया राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम के तहत वितरण नही किया जा रहा था । छानबीन के दौरान 33 ,20 चावल व अन्य खादय सामग्री का भण्डारण मौके पर पाया गया । कुल मिलाकर डीएम मानवेन्द्र सिंह से लगातार की जा रही शिकायत को सटीक पाया गया । जिला पूर्ति निरीक्षक जयवीर सिंह द्वारा फोर्स को मौके पर बुलाते हुए गोदाम से सभी खादय सामग्री को कब्जे में ले लिया गया और राशन डीलर रहीस अहमद के साथ छजलैट निवासी भिकनपुर निवासी के खिलाफ भोजपुर पुलिस को तहरीर दे दी गई। जिस पर पुलिस ने कल रात दोनो आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है। दोनो आरोपी राशन ग्रामीणों को ना बांटकर उसकी काला बाजारी कर रहे थे।

Related Post