मुरादाबाद (डेस्क) थाना सिविल लाइन चौकी आशियाना क्षेत्र के मोरा की मिलक में जानवर के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप , मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुंचे बजरंग दल के कार्य करता और पदाधिकारी का कहना है की चौकी आशियाना के प्रभारी और पुलिस कर्मियों ने जानवर के अवशेष को बिना पोस्टमार्टम कराए गड्ढे में दबा दिया जिसे बजरंग दल कार्यकर्ताओं में रोष है उन्होंने एक लिखित शिकायती पत्र थाना प्रभारी सिविल लाइन को सोपा और मांग की है की इस घटना पर चौकी प्रभारी आशियाना और स्टाफ पर कारवाई हो, उन्हे हटाया जाए सिविल लाइन प्रभारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि कहीं ना कहीं आशियाना चौकी प्रभारी अवैध कटान करने वालों के साथ हमसाज है, उन्होंने बिना किसी अपने बड़े अधिकारी को सूचना दिए बगैर जानवर के अवशेषों को बिना पोस्टमार्टम के गड्ढे में दवा दिया इस से साफ़ जाहिर है कहीं ना कहीं पूरी घटना में आशियाना चौकी प्रभारी संलिप्त है अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार