Sun. May 25th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश भर में लगातार स्वास्थ सेवा सुधारने के लिए नई से नई स्वास्थ योजनाएं बना रहे हैं वहीं अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर चाबुक चलाने के दिशा निर्देश प्रदेश भर के जिलाचिकित्सा अधिकारियों को दिए है। वही दूसरी ओर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगातार जनपदों में दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं। मुरादाबाद का स्वास्थ महकमा अवैध अस्पतालों के झोलाछाप डॉक्टरों से हमसाज होकर धड़ल्ले से जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे है।

मामला जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र डिगरपुर मार्ग स्थित अवैध अस्पताल इलाही हेल्थ केयर का है जिसका संचालन किराये की बिल्डिंग में झोलाछाप डॉक्टर अजहर अन्य झोलाछाप महिला डॉक्टरों के साथ कर रहा है. तस्वीरों में आप साफ देख सकते है की फर्जी इलाही हैल्थ केयर अस्पताल रजिस्ट्रेशन एक्सपायर हो चुका है। अस्पताल में फायर एनओसी भी नही है फूल टाईम बैठने वाला डाक्टर भी मौके पर मौजूद नही है। जनपद मुरादाबाद के पाकबड़ा में बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पतालों की मंडी बना हुआ है।

स्वास्थ विभाग की नाक के तले इस तरह के सैकड़ों अवैध अस्पताल चल रहे है। आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है किस तरह मासूम लोगो को गुमराह कर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है, सूत्रों के अनुसार एक युवक खुद को स्वास्थ विभाग के अधिकारियो का करीबी बता इन फर्जी अस्पतालों का संचालन पाकबड़ा में करा रहा है,

ओर अवैध बसूली कर रहा है इस से पहले भी यह युवक डॉक्टर से रंगदारी लेने के मामले में अन्य जनपद से जेल जा चुका है जल्द ही इस स्वास्थ विभाग का ठेकेदार बने इस युवक का जल्द ही खुलासा होगा, इस से पूर्व में भी इस युवक का वीडियो वायरल है, अब देखना होगा इस युवक पर स्वास्थ महकमा कब करवाई अमल में लाता है, या इस नटवर लाल से स्वास्थ विभाग हमसाज होकर जनता की जिंदगी से खिलवाड़ करता रहेगा

Related Post