कन्नौज (डेस्क) प्रेमी के साथ रच डाली पिता को मौत के घाट उतारने की साजिश मामला यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव का है।आपको बता दे यहां एक कलयुगी बेटी ने सो रहे पिता को अपने प्रेमी संग मिलकर पिता का गला रेत कर हत्या कर दी है। किशोरी ने सो रहे अपने भाई पर भी हथौड़े से किया हमला था,आंख खुलने पर बचा भाई,हाथापाई में दांतो से काटा था किसी तरह भाई ने अपनी जान बचा ली।
प्रेमप्रसंग से रोड़ा बन रहे परिवार को मौत की नींद सुलाना चाह रही थी किशोरी, सौरिख क्षेत्र में ग्रामपंचायत अधिकारी के पद पर तैनात था पिता, किशोरी के हत्याकांड से पूरे इलाके में फैली सनसनी, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर की घटना।
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।