Sun. May 25th, 2025

कन्नौज (डेस्क) प्रेमी के साथ रच डाली पिता को मौत के घाट उतारने की साजिश मामला यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव का है।आपको बता दे यहां एक कलयुगी बेटी ने सो रहे पिता को अपने प्रेमी संग मिलकर पिता का गला रेत कर हत्या कर दी है। किशोरी ने सो रहे अपने भाई पर भी हथौड़े से किया हमला था,आंख खुलने पर बचा भाई,हाथापाई में दांतो से काटा था किसी तरह भाई ने अपनी जान बचा ली।
प्रेमप्रसंग से रोड़ा बन रहे परिवार को मौत की नींद सुलाना चाह रही थी किशोरी, सौरिख क्षेत्र में ग्रामपंचायत अधिकारी के पद पर तैनात था पिता, किशोरी के हत्याकांड से पूरे इलाके में फैली सनसनी, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर की घटना।

Related Post