Sun. May 25th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) भोजपुर थाना क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपिटाई हो गयी. मारपिटाई में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगो की मद्दत से दोनों घायलों को उपचार के लिए भोजपुर सीएससी में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर घायलों को मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की तहरीर पर भोजपुर थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मनिहारान कस्बा के रहने वाले दो सगे भाई फहीम अख्तर और नदीम बीते 24 मई को मोहल्ला कबूली चौक से रात को दवाई लेने के लिए जा रहे थे. तभी इस मोहल्ले के चार लोग महमूद, गुड्डू, जुनैद और शाहनवाज रास्ते में खड़े थे. पुरानी रंजिश के चलते दोनों भाइयों को देखकर इन चारों लोगों ने गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया. दोनों ने जब इस बात का इन्होंने विरोध किया तो चारों लोगों ने उनके ऊपर सड़क पर पड़े ईंट पत्थर से वार कर दिया वह लाठी डंडों से जमकर पिटाई की. नदीम के सर पर ईंट से कई वार किए जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया. जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगो की मद्दत से भोजपुर सीएससी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. हालात गम्भीर होने की वजह से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. भोजपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Related Post