Mon. Dec 15th, 2025

पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा गोकशी के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस से हुई मुठभेड़ गोली लगने से जख्मी

मुरादाबाद (डेस्क) जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा इलाके के डिंगरपुर रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक पर आ रहे दो लोगों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन, उन्होंने गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा किया जिससे हड़बड़ाहट में आरोपियों की गाड़ी रपटकर जमीन पर जा टकराई और आरोपियों ने खेतों की तरफ जाने की कोशिश की। पुलिस से घिरता देख दोनो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों की तरफ से एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की गई। पुलिस को जवाबी कार्रवाई में दोनो आरोपियों जुनैद पुत्र नासिर कुरेशी, आमिर पुत्र हाजी शौकीन, निवासी पायती कलां, डिडौली के गोली लगने से घायल हो गए।

मुठभेड़ के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। साक्ष्य एकत्रित किए गए। मौके से पुलिस ने दो तमंचे और कारतूस के अलावा पेंशन प्रो बाइक कब्जे में ले है। मुठभेड़ के बाद दोनो आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनो आरोपियों का इलाज किया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद सीओ सिविल लाइन अर्पित, एसपी क्राइम सुभाष चंद गंगवार जिला अस्पताल पहुंचे। मीडिया संग बातचीत में उन्होंने बताया की मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

दोनो आरोपी अमरोहा जिले के रहने वाले हैं। एसपी क्राइम के मुताबिक जिला अस्पताल में भर्ती कराने से पहले पूछताछ में दोनो आरोपियों ने बताया की 24 मई को गोकशी के मामले में दोनो आरोपी शामिल थे। दोनो आरोपी पहले जेल जा चुके हैं। दोनो के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। दोनो आरोपी खतरे से बाहर हैं। इलाज के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *