मुरादाबाद (डेस्क) जाने माने पीतल कारोबारी सीएल गुप्ता ग्रुप के तमाम ठिकानों पर आज तड़के आयकर विभाग ने छापे मारी की। बताया जा रहा है कि सीएल गुप्ता ग्रुप के स्कूल, हॉस्पिटल और अमरोहा में मौजूद पीतल फैक्ट्री में आयकर विभाग ने आज सुबह तड़के एक साथ रेड की। विभाग की दर्जनों गाड़ियों के साथ सैकड़ों अधिकारियों की टीम इस छापेमारी अभियान में शामिल है। साथ ही केंद्रीय बल भी है की माने तो विभाग के अफसर अपनी गाड़ियों पर इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर लगाकर आये हैं, टीम के साथ केंद्रीय बल भी मौजूद है और किसी को भी अन्दर नहीं जाने दिया जा रहा। कंपनी के कर्मचारीयो को सुबह गेट से वापस लौटा दिया गया

और जो कर्मचारी फर्म के भीतर है उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जा रहा।मुरादाबाद और अमरोहा के जाने माने निर्यातक सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट्स पर इनकम टैक्स रेड की खबर से मुरादाबाद में हड़कंप मच गया लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। बताते दे कि सीएल गुप्ता कंपनी को 2 (दो) बार देश में टॉप एक्सपोर्ट का अवार्ड भी मिल चुका है। फैक्ट्री का सालाना एक्सपोर्ट करीब 500 करोड़ का बताया जाता है।नेशनल हाईवे पर सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट की मुरादाबाद और अमरोहा बॉर्डर पर थाना डिडौली स्थित फैक्ट्री, स्कूल, आई इंस्टीट्यूट और आवास पर आईटी का छापा पड़ा है। खबर है कि इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर लगाकर गाड़ियां पहुंचीं। इनके साथ केंद्रीय बलों के होने की भी खबर है।हालांकि इस बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने जानकारी होने से इनकार किया है।
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।