उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार भूमाफियाओं के लिए कानून ला रहे हैं, भले ही उन्होंने भूमाफियाओं से निपटने के लिए एंटी टास्क फोर्स का गठन किया हो, मगर भू माफिया योगी सरकार को चुनौती देते हुए अवैध निर्माण कर रहे हैं जिसका सीधा उदाहरण जनपद मुरादाबाद से है, आपको बता दें मुरादाबाद जनपद थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कांठ रोड हरथला के रहने वाले प्रेमपाल पीड़ित ने बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उर्फ मोनू पर आरोप लगाया है कि घर के सामने बने रास्ते पर वह दरवाजा निकल रहे हैं। पीड़ित प्रेमपाल ने बताया कि हम पिछले 25 वर्ष इस मकान में रह रहे हैं और हम पर नक्शा भी है जो लीगल है। बावजूद जिसके वह अब तरीके से निर्माण करा रहे है। पीड़ित प्रेमपाल ने बताया कि
उन्होंने फर्जी तरीके से नक्शा बनवा रखा है।और इस पर आरोपी वेद प्रकाश जो कि अपने आप को बीएसपी का नेता बता रहा है उसका कहना है कि मैंने नक्शा बना लिया है, जबकि उसके पास कोई नक्शा नहीं है। पीड़ित के मुताबिक उनके रास्ते में अपना दरवाजा अवैध तरीके से खोल रहे हैं, पीड़ित लगातार आला अधिकारियों से न्याय के लिऐ गुहार लगा चुका है, मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, आज पीड़ित ने मीडिया के कैमरे के सामने बोलते हुए कहा है कि हमारे रास्ते में बसपा पार्टी में पूर्व के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उर्फ मोनू जबरदस्ती रास्ता खोल रहे हैं जो पूर्णता अवैध है, पीड़ित ने कहा हम सब जगह शिकायत कर चुके हैं मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, अब देखना होगा योगी सरकार इस पूरे मामले में किया कार्रवाई करती है या योगी सरकार की पुलिस जांच का नाम देकर इसको ठंडे बस्ते में डाल देती है।
- पिछड़ा वर्ग आरक्षण में उपवर्गीकरण कराए सरकार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उसी आधार पर हों: सत्यपाल तोमर
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं