उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार भूमाफियाओं के लिए कानून ला रहे हैं, भले ही उन्होंने भूमाफियाओं से निपटने के लिए एंटी टास्क फोर्स का गठन किया हो, मगर भू माफिया योगी सरकार को चुनौती देते हुए अवैध निर्माण कर रहे हैं जिसका सीधा उदाहरण जनपद मुरादाबाद से है, आपको बता दें मुरादाबाद जनपद थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कांठ रोड हरथला के रहने वाले प्रेमपाल पीड़ित ने बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उर्फ मोनू पर आरोप लगाया है कि घर के सामने बने रास्ते पर वह दरवाजा निकल रहे हैं। पीड़ित प्रेमपाल ने बताया कि हम पिछले 25 वर्ष इस मकान में रह रहे हैं और हम पर नक्शा भी है जो लीगल है। बावजूद जिसके वह अब तरीके से निर्माण करा रहे है। पीड़ित प्रेमपाल ने बताया कि
उन्होंने फर्जी तरीके से नक्शा बनवा रखा है।और इस पर आरोपी वेद प्रकाश जो कि अपने आप को बीएसपी का नेता बता रहा है उसका कहना है कि मैंने नक्शा बना लिया है, जबकि उसके पास कोई नक्शा नहीं है। पीड़ित के मुताबिक उनके रास्ते में अपना दरवाजा अवैध तरीके से खोल रहे हैं, पीड़ित लगातार आला अधिकारियों से न्याय के लिऐ गुहार लगा चुका है, मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, आज पीड़ित ने मीडिया के कैमरे के सामने बोलते हुए कहा है कि हमारे रास्ते में बसपा पार्टी में पूर्व के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उर्फ मोनू जबरदस्ती रास्ता खोल रहे हैं जो पूर्णता अवैध है, पीड़ित ने कहा हम सब जगह शिकायत कर चुके हैं मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, अब देखना होगा योगी सरकार इस पूरे मामले में किया कार्रवाई करती है या योगी सरकार की पुलिस जांच का नाम देकर इसको ठंडे बस्ते में डाल देती है।
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।