मुरादाबाद (डेस्क) जिलाधिकारी श्रीअनुज सिंह की अध्यक्षता में शांति व्यवस्था समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिला अधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, पीoडब्लूoडीo एवं विद्युत विभाग को कावड़ यात्रा/ताजिया मार्गो का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर समस्याओ का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में शान्ति समिति की बैठक करते रहे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर, एसपी ट्रेफिक, एसपी सिटी, सीएमओ, समस्त एसडीएम, सीoओo सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।