Sun. May 25th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क ) सोमवार को अंबेडकर पार्क में संदीप बडोला का जमकर स्वागत किया गया। जिसमें बताया गया कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्विवार्षिक से चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष पद पर लगातार पांचवीं बार जीत कर लखनऊ से मुरादाबाद पहुंचने पर कर्मचारियों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बताया कि अंबेडकर पार्क से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर-सीएमओ कार्यालय में सभा आयोजित की।

सभा में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया। आउटसोर्सिंग, संविदा के कर्मचारियों ने भी भारी संख्या में पहुंचकर संदीप बडोला का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भारत भूषण, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव बेलवाल ने पहुंचकर संदीप बडोला को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने जीत के अवसर पर सबका धन्यवाद किया, वहीं जिला मंत्री हेमंत चौधरी ने सभी फार्मासिस्टों का विशेष योगदान बताया। इस मौके पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला मंत्री संजय सत्संगी, पीडब्लूडी नियमित वर्क चार्ज संघ के जिला अध्यक्ष ओमपाल सैनी, चतुर्थ श्रेणी संघ के मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, वाणिज्य कर संघ के आदिल बैग, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पाकेश गुप्ता, त्रिवेंद्र चौहान, हरीश चौहान, दीपक राजपूत, अंकुर चौहान, पीपी चौहान, राजेश पाठक, पंकज पांडे, मुकेश जैन, अनिल शर्मा, धनंजय कठैत, वीरेंद्र रावत, विनय सैनी, निश्चल भटनागर, नितिन कुमार शर्मा, पूनम मैसी, माधुरी भारती, फिरोज़ बी, पारुल, मीनाक्षी, उषा, ललिता, लीला सुकड़ा, रीना राही, माया देवी, निधि सागर आदि मौजूद रहे।

Related Post