Mon. Dec 15th, 2025

टीएमयू में असिस्टेंट प्रोफेसर महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत।

मुरादाबाद (डेस्क) सोमवार को दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर महिला की मौत हो गई। बताया गया कि डाक्टर अदिति पुत्री डॉ नवनीत कुमार निवासी रेवाड़ी हरियाणा-जो की तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर थीं। वह 11 जून 2024 से कार्यरत थी। डॉ. अदिति टीएमयू कैंपस में गेस्ट हाउस के कमरा नं. 103 में रह रही थीं।

सोमवार की सुबह लगभग 8:42 बजे डॉ. अदिति के पारिवारिक मित्र का फ़ोन गेस्ट हाउस के स्टाफ के पास आया था और डॉ. अदिति फ़ोन नहीं उठा रही है। तब गेस्ट हाउस के स्टाफ ने कमरे पर जाकर चेक किया तो कमरा अन्दर से बंद था और दरवाजा खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला, तो उसने स्टूल लगा कर कमरे के रोशन दान से अन्दर झाँका और देखा डॉ. अदिति बेड से नीचे पड़ी हैं। तत्काल ही गेस्ट हाउस स्टाफ ने सुरक्षा अधिकारी को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और वीडीयो ग्राफी कराते हुए गेट तुड़वाकर देखा तो पता चला कि डॉ. अदिति की मृत्य हो चुकी है। पुलिस दुखद घटना की जांच कर रही है। डॉ. अदिति के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *