मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओ पर होने वाले अत्याचारो को रोकने के लिए नए से नए कानून बना रहे है, ओर आला अधिकारियो को भी महिलाओ पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिय कड़े दिशा निर्देश दिए हो मगर जनपद मुरादाबाद की थाना कटघर पुलिस कैसे योगी के दावों वादों की हवा निकाल रही है,हम आप को बताते है, थाना कटघर क्षेत्र करूला की रहने वाली पीड़िता आशिया का कहना है उसका निकाह कुछ साल पूर्व कमरे आलम से मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था मगर निकाह के वाद भी कमरे आलम मुझे घर लेकर नही गया


ओर लगातार होटलों में ले जाकर मुझ से संबंध बनाता रहा, ओर आखिर में मुझे छोड़कर कर चला गया पीड़िता ने इसकी शिकायत जिले भर के आला अधिकारियो से कर दी मगर पीडिता का कहना है मुझे न्याय नहीं मिला अब पीड़िता आशिया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय के लिए गुहार लगाते हुए कहा या तो मुझे योगी जी आरोपियों के खिलाफ़ करवाई करें या मुझे इच्छा मृत्यु की परमिशन दे
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।