मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओ पर होने वाले अत्याचारो को रोकने के लिए नए से नए कानून बना रहे है, ओर आला अधिकारियो को भी महिलाओ पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिय कड़े दिशा निर्देश दिए हो मगर जनपद मुरादाबाद की थाना कटघर पुलिस कैसे योगी के दावों वादों की हवा निकाल रही है,हम आप को बताते है, थाना कटघर क्षेत्र करूला की रहने वाली पीड़िता आशिया का कहना है उसका निकाह कुछ साल पूर्व कमरे आलम से मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था मगर निकाह के वाद भी कमरे आलम मुझे घर लेकर नही गया


ओर लगातार होटलों में ले जाकर मुझ से संबंध बनाता रहा, ओर आखिर में मुझे छोड़कर कर चला गया पीड़िता ने इसकी शिकायत जिले भर के आला अधिकारियो से कर दी मगर पीडिता का कहना है मुझे न्याय नहीं मिला अब पीड़िता आशिया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय के लिए गुहार लगाते हुए कहा या तो मुझे योगी जी आरोपियों के खिलाफ़ करवाई करें या मुझे इच्छा मृत्यु की परमिशन दे
- पिछड़ा वर्ग आरक्षण में उपवर्गीकरण कराए सरकार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उसी आधार पर हों: सत्यपाल तोमर
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं