मुरादाबाद (डेस्क) आपको बता दें पश्चिम उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के क्षेत्रीय मंत्री को कैंप कार्यालय से पुलिस पकड़कर सिविल लाइन थाने ले आई
बताते चलें मुरादाबाद में अल्पसंख्यक मोर्चा से क्षेत्रीय मंत्री को नगर आयुक्त ने गिरफ्तार कराया है, दरअसल बताया जा रहा है स्मार्ट सिटी की गोपनीय सूचनाएं लीक करने का इन पर आरोप लगा है, भाजपा नेता का नाम सतवीर सिंह बताया जा रहा है, जानकारी के अनुसार लार्सन एंड टूर्बो के कर्मचारी के कमरे में बैठता था आरोपी सतबीर ।

आरोपी सतबीर सिंह
इस मामले में गोपनीय जांच और CCTV के आधार पर पकड़ा गया सतवीर सिंह को नगर आयुक्त ने ट्रैप लगवाकर पकड़वाया, यह मामला सिविल लाइन स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय का बताया जा रहा है। आप बता को दे सत्ता पक्ष के दबाव के चलते कुछ समय बाद आरोपी सतबीर सिंह को थाने से छोड़ दिया गया है, जबकि नगर आयुक्त खुद आरोपी के खिलाफ़ कानूनी करवाई करने की बात कैमरे के सामने कर रहे है,
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार