मुरादाबाद (डेस्क) आपको बता दें मामला उत्तर प्रदेश जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में रहने वाली पीड़िता सीता ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मेरे पुत्र को पूछने सौरभ की मां और ढाबे वाला पंडित, संजय व कुछ अज्ञात लोग पूर्व में घर पर आए और धमकी देते हुए कहा तुम्हारे लड़के अर्जुन ने हमसे कुछ पैसे उधार लिए हैं वह हमें जल्द चाहिए-वरना हम उसकी मोटरसाइकिल छीन लेंगे और उसका बुरा हाल कर देंगे। पीड़िता ने कहा कई मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकियां आ रही थी, 29 अगस्त दिन सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे एक नए नंबर से फोन आया कि तुम्हारा लड़का अर्जुन वर्मा कटघर क्षेत्र के डियर पार्क के पास पड़ा हुआ है। आनन- फानन में परिजन घटना पर पहुंचे, और देखा उसके शरीर पर बहुत सारी चोटें लगी थीं, और उसकी सांस चल रही थी, परिजन घायल अर्जुन को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि उसे जहरीला पदार्थ दिया गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई और वह जिस बाइक से वहां गया था बाइक भी गायब थी। जिसकी शिकायत मझोला थाना पुलिस को दे दी गई है।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार