मुरादाबाद (डेस्क) दिल्ली रोड स्थित निकट सर्किट हाउस इंदिरा आईवीएफ सेंटर का शुभारंभ आईवीएफ के चेयरमैन अजय मुरडिया ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया, इस अवसर पर अजय मुरडिया ने बताया कि आज हमारा 150 वां सेंटर है और इस सेंटर की विशेषता है कि ओवम पिकअप, ट्रांसफर, हिस्ट्रोस्कॉपी, लेप्रोस्कोपी की व्यवस्था रहेगी। सेंटर के डायरेक्टर डा. एनपी जैन ने बताया कि अब हमें मेरठ या दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है। मुरादाबाद सेंटर पर ही आईवीएफ की सभी सुविधाएं उपलब्ध है, इस मौके पर डॉक्टर तुषिता जैन ने बताया कि हम शुक्राणु और अंडों को-195-डिग्री पर फ्रिज करके उन्हें कई साल तक सुरक्षित रखते हैं, अब से इंदिरा आईवीएफ हायर सेंटर के रूप में अपनी सेवाएं निरंतर प्रदान करेगा। शुभारंभ के दौरान डॉक्टर ले मितुल जैन एवं डॉ दीपाली जैन ने सभी का अभिवादन एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉक्टर जया जैन, डॉ. अमोल लुंकड़, ऋचा जैन, मैनेजर अजीत गिरी, अदिति गुप्ता,रिया मेहविश, शेफाली, अभिषेक, सुमित आदि लोग मौजूद रहे।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार