मुरादाबाद (डेस्क) दिल्ली रोड स्थित निकट सर्किट हाउस इंदिरा आईवीएफ सेंटर का शुभारंभ आईवीएफ के चेयरमैन अजय मुरडिया ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया, इस अवसर पर अजय मुरडिया ने बताया कि आज हमारा 150 वां सेंटर है और इस सेंटर की विशेषता है कि ओवम पिकअप, ट्रांसफर, हिस्ट्रोस्कॉपी, लेप्रोस्कोपी की व्यवस्था रहेगी। सेंटर के डायरेक्टर डा. एनपी जैन ने बताया कि अब हमें मेरठ या दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है। मुरादाबाद सेंटर पर ही आईवीएफ की सभी सुविधाएं उपलब्ध है, इस मौके पर डॉक्टर तुषिता जैन ने बताया कि हम शुक्राणु और अंडों को-195-डिग्री पर फ्रिज करके उन्हें कई साल तक सुरक्षित रखते हैं, अब से इंदिरा आईवीएफ हायर सेंटर के रूप में अपनी सेवाएं निरंतर प्रदान करेगा। शुभारंभ के दौरान डॉक्टर ले मितुल जैन एवं डॉ दीपाली जैन ने सभी का अभिवादन एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉक्टर जया जैन, डॉ. अमोल लुंकड़, ऋचा जैन, मैनेजर अजीत गिरी, अदिति गुप्ता,रिया मेहविश, शेफाली, अभिषेक, सुमित आदि लोग मौजूद रहे।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार