Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क )गुरुवार को सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में पुरानी पेंशन बहाली लाने के उपलक्ष में अटेवा द्वारा भव्य आक्रोश मार्च निकाला जिसमें ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अटेवा के आवाहन पर पुरानी पेंशन की बहाली की जाए, प्रदर्शन में मुरादाबाद जिले के विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं शिक्षकों ने अंबेडकर पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। बताया कि अटेवा के बैनर तले सैकड़ो कर्मचारी व शिक्षक एकत्रित हुए जिसमें स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, जीएसटी विभाग, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, तहसील, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, कृषि विभाग, विकास भवन आदि सम्मिलित होकर ओपीएस बहाली को लेकर जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली आज देश के प्रत्येक जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकालकर कर्मचारी एवं शिक्षक अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ओपीएस के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं है, एनपीएस और यूपीएस कर्मचारियों के हित में नहीं है। वहीं अटेवा के अध्यक्ष सैयद अफजाल अली एवं जिला महामंत्री हेमंत चौधरी ने कहा कि सरकार दोहरी नीति अपना रही है देश के कर्मचारियों के लिए एनपीएस और यूपीएस, देश के सांसदो व विधायकों के लिए ओपीएस है-यह कहां का न्याय है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर देश की सुरक्षा के लिए जान गवाने वालो को एनपीएस सरकार की नीतियों को सफल बनाने वालो को एनपीएस और सांसदों व विधायकों को ओपीएस दोहरी नीति है। कहा कर्मचारियों और शिक्षकों को केवल ओपीएस ही चाहिए। आक्रोश मार्च के पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय पर एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया गया।

इस मौके पर पाकेश गुप्ता, वृंदावन दोहरे, मनोज तिवारी, पूनम मेसी, प्रतिमा शर्मा, लीला सुगडा, टीना राही, चंद्रशेखर शर्मा, राजपाल सिंह, शेखर, मुकेश कुमार, जसपाल सिंह, रुपेश यादव, निश्चल भटनागर, नासिर हुसैन, अमित कुमार, रितेश चौधरी, ताहिर हुसैन, अब्दुल सलीम, जयपाल सिंह, अरविंद, मधु, प्रवीण सिंह, आशुतोष त्यागी, आदिल, अवधेश सिंह, संजीव मेहरोत्रा, योगेश, कमल कुमार, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Post