मुरादाबाद (डेस्क) ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को खेत से मिट्टी उठाकर अपने प्लॉट में भराव के लिए जा रहे ग्राम तरफ दलपत निवासी एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे आने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। घटना में दाे पुलिस सिपाहियाें समेत चार पर हत्या का आराेप लगा था

मृतक के परिजनाें व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर हमला बोल दिया था। इसके बाद मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने मामला शांत कराया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में हुए बवाल की जानकारी पर मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कड़ी कार्रवाई की। उन्हाेंने लापरवाही बरतने के चलते कांस्टेबल अनीस और नरेश के अलावा दाे अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं थाना ठाकुरद्वारा पर तैनात सात पुलिस कार्मियों को देर रात निलम्बित कर दिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि ठाकुरद्वारा के गांव तरफ दलपत निवासी धर्मपाल सिंह ने थाना पुलिस को दी तहरीर में अपने पुत्र लोकेश उर्फ सोनू सैनी (32) की हत्या का आरोप थाना ठाकुरद्वारा में तैनात सिपाही अनीस व सिपाही नरेश व अन्य अज्ञात पर लगाया था। एसएसपी ने आरोपी सिपाही अनीस और नरेश सहित चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और इसके अलावा ग्रामीणों ने जो आरोप लगाए हैं सभी की गहनता से जांच कराई गई। जांच में थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक सुदेश पाल सिंह, उप निरीक्षक ऋषभ शर्मा, उप निरीक्षक आकाश परमार, मुख्य आरक्षी चालक नरेश लाटियान, मुख्य आरक्षी अनिश, आरक्षी अजीत सिंह व रविन्द्र कुमार को प्रश्नगत प्रकरण में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के गम्भीर आरोप में उप्र अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली-1991 के प्राविधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। वहीं पर्यवेक्षण अधिकारी व क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा को जनपद मुख्यालय से अटैच किया गया
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार