Fri. May 23rd, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही जीरो टॉलरेंस नीति प्रदेश में अपना कर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहते हो लेकिन किस तरह सरकारी विभाग के कर्मी खुले आम भ्रष्टाचार फैला योगी आदित्यनाथ के सपने को धराशाही कर रहे हम आप को बताते है , ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के संभागीय परिवहन विभाग का है, जिसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की गई है,परिवहन विभाग में आर आई पद पर तैनात हरिओम प्राइवेट कंपनी का सुपरवाइजर रोहन चौधरी संभागीय परिवहन के ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डी. टी. आई.) अवैध रूप से अयोग्य लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर लोगो का जीवन खतरे में डाल रहे है, वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि परिवहन विभाग के आर. आई. हरिओम और प्राइवेट कर्मी रोहन चौधरी मिली भगत से सरकार को रोजाना घाटा पहुंचा रहे है, शिकायतकर्ता पुष्कर का कहना है, अगर इन भ्रष्टाचारी कर्मियों पर कारवाई नहीं हुई तो वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जाकर मिलेंगे और साथ में न्यायालय में भी शिकायत करेंगे, जब इस पूरे प्रकरण में संबंधित अधिकारी से फोन पर बात करनी चाही तो उनका फोन भी रिसीव नहीं हुआ ।

Related Post