मुरादाबाद (डेस्क) पूरे उत्साह-उमंग और सबकी भागीदारी के साथ देश भर में हर-घर तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है, जिसे देश भर के घरों में तिरंगा फहराने के लिए बनाया गया है।
देश भर में 9 अगस्त से शुरू किया गया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान गौरतलब हो, स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में देश भर में 9 अगस्त से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान जारी है और अब वह समय भी नजदीक है जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस अभियान के तहत एक विशेष आयोजन किया जाना है। इससे पहले देश भर में करीब सप्ताह भर के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज जनपद मुरादाबाद में पुलिस ओर प्रशासन द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमे मुरादाबाद जिलाधिकारी अनुज कुमार ओर मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ओर तमाम जिले के अधिकारी थाना प्रभारी ओर सीआरपीएफ जबान मौजूद रहें यह तिरंगा यात्रा मुरादाबाद पुलिस लाइन से शुरु होकर शहर के मुख्य चौराहे से होकर गुजरी

- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर