मुरादाबाद (डेस्क) देश की राजधानी से महज 165 किलोमीटर की दूरी पर बसे शहर जिसे पीतल नगरी के नाम से भी जाना जाता है इसके पीतल की चमक अपना लोहा देश विदेश में भी मनवाती है मगर मैं आपको बता दूं इस पीतल नगरी को मुरादाबाद भी कहते हैं

रात के अंधेरा होते ही जरायम की दुनिया के लोग सट्टा और जुए का कारोबार की फड़ जमा कर कैसे गरीब मजदूरों की मेहनत से कमाए पैसे को लेकर आठ (8) गुना करने के सपने दिखा उनका पैसा सट्टे में लगा कर हड़प कर जाते है, ताजा मामला थाना नागफनी से महज (50) मीटर की दूरी हारून खाईबाड नाम का युवक अवैध सट्टे के कारोबार को बेख़ौफ़ होकर अंजाम दे रहा है, सूत्रों की माने वही एक दवाईयों का मेडिकल है , जिस से प्रतिबंधित अवैध दवाईयों का करोबार भी जोरो पर है, आप को बता दे मुरादाबाद जनपद के एसएसपी सतपाल अंतिल लगातार जनपद में सट्टा खाईबाड़ों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जनपद भर के थाना प्रभारीयो को आदेश दे रहे हो, थाना नागफनी के ठीक सामने 50 मीटर की दूरी पर हारून नाम का युवक धड़ल्ले से सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा है और कोतवाल साहब आंखें मूंदे बैठे हैं , इससे साफ जाहिर है हारून नाम का यह सट्टे का कारोबारी थाना प्रभारी और मुरादाबाद कप्तान सतपाल अंतिम के आदेशों को चुनौती दे रहा है
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार