Sun. Dec 14th, 2025

कोटेदार शत्रुंजय बंश शासन की मंशा को पलीता लगा उपभोक्ताओं को मिलने वाले राशन पर डाल रहा जमकर डाका, जिला पूर्ति अधिकारी मौन

मुरादाबाद (डेस्क) जनपद के बुद्धि विहार फेस 2 क्षेत्र में कोटे की दुकान पर दुकान स्वामी शत्रुंजय बंश सरकारी राशन की दुकान पर बैठ राशन कार्ड धारकों के राशन में जमकर घटतौली कर जनता को मिलने वाले राशन पर डाका डाल रहे है आनलाइन कांटे से केवल राशन खारिज किया जाता है। उपभोक्ताओं को राशन दूसरे कांटे से दिया जाता है। इसके चलते जगह-जगह कोटेदार व उपभोक्ताओं में विवाद होता रहता है।शासन की ओर से कोटे की दुकान पर घटतौली रोकने के लिए आनलाइन कांटे की व्यवस्था की गई है। यह कांटा ई-पाश मशीन से लिंक है।उपभोक्ता के कार्ड पर दर्ज यूनिट के अनुसार राशन कांटे पर रखने पर ही ई-पाश मशीन पर अंगूठा स्वीकार करता है, लेकिन कोटेदार आनलाइन कांटे से केवल राशन खारिज करते हैं।

पीड़ित उपभोक्ता सुरेंद्र शर्मा

उपभोक्ता को दूसरे कांटे पर राशन तौल कर देते हैं। इसमें प्रति यूनिट पर 1 से 2 किलो तक राशन कम दे शासन की चोरी रोकने की मंशा को यह सरकारी राशन दुकान शत्रुंजय बंश द्वारा पलीता लगाया जा रहा हैं। उपभोक्ता सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि हर बार यह राशन कम देते है, और जब हम विरोध करते है, तो यह दंबगई दिखा डराते धमकाते है, वही दूसरे उपभोक्ता श्रवण कुमार ने बताया कि मेरे कार्ड पर 3 यूनिट है तो सरकारी आदेश के अनुसार मुझे 15 किलो गेहूं और 6 किलो चावल मिलना चाहिए लेकिन यह सिर्फ मुझे 5 किलो गेहूं और 4 किलो चावल देते है,

पीड़ित उपभोक्ता श्रवण कुमार

श्रवण ने कहा कि काफी वर्षों से में राशन ले रहा हू, यह मेरे साथ सभी उपभोक्ता को कम राशन देकर बाकी की काला बाजारी कर देते है, शिकायत करने के बाद भी इस कोटेदार पर कोई कारवाई नहीं होती है,अब देखना होगा कि प्रशासन इस कलाबारी करने वाले कोटेदार पर क्या कारवाई होती है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *