Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी शैलेश कुमार द्वारा जेई और सुपरवाइजर की टीम रख कर यह सपना देखा हो कि मुरादाबाद में बिना मानचित्र या अवैध रूप से कोई निर्माण कार्य नहीं होगा मगर साफ छवि ईमानदार अफसरों की गिनती में आने वाले मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार की साफ छवि को मेला करते नजर आ रहे है। उनके विभाग के कर्मचारी आप को बताते चले कि जो मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में सुपरवाइजर के पदों पर कार्यरत है। तमाम कर्मचारियों द्वारा बिना मानचित्र के अवैध बिल्डिगों पर लिंटर या निर्माण करवा देते है।

आईएफटीएम यूनिवर्सिटी महिंद्रा सर्विस सेंटर के पास में बिना मानचित्र के निर्माण

ताजा मामला थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गिरिजाघर रोड पर वनी क‌ई दुकानें,मार्केट वही दूसरा अवैध निर्माण बिना मानचित्र के दिल्ली हाईवे के लिंक रोड पर आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के बराबर में व महिंद्रा सर्विस सेंटर के पास में दो अलग-अलग बड़े निर्माण चल रहे हैं, जिसमें मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के पाकबड़ा क्षेत्र के जेई एसपी शुक्ला और सुपरवाइजर धर्मेंद्र की मिली भगत से बिना मानचित्र के निर्माण चल रहा है,

पाकबड़ा गिरिजाघर रोड के पास बिना मानचित्र के बनती मार्केट

आप को बता ते चले पिछले दिनों मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के बीसी शैलेश कुमार ने ऐसे अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कारवाई की थी, मगर यह प्राधिकरण के कर्मचारी बीसी की आंखों में धूल झोंक मोटी मलाई मार बिना मानचित्र के ऐसे कई अवैध निर्माण करा रहे है, वहीं नाम न छापने की शर्त पर प्राधिकरण के कर्मी ने बताया एक तथाकथित पत्रकार व उसका लड़का जो मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर है,

आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के पास बिना मानचित्र के कमर्शल निर्माण

जो प्राधिकरण की जानकारी अपने पिता को देकर मोटा माल बटोर रहे है, अगर कोई बात बिगड़ती है, तो तथाकथित पत्रकार का लड़का प्राधिकरण के कर्मियों अधिकारियों से सेटिंग कर काम निपटा देता है,

साथ मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के ऑफिस के ठीक सामने सड़क पार बिना मानचित्र के एक बड़े होटल का निर्माण बिना मानचित्र के तथाकथित पत्रकार और उसके लड़के ने जो मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात है, मोटी रकम छाप उस होटल का निर्माण करा दिया , अगर प्राधिकरण के वीसी इस पर ध्यान दे तो कई बगडबिल्लो के चेहरों से नकाब उतर जायेगा, अगले अंक में नाम सहित करेंगे इन, तथाकथित पत्रकार और उसके पुत्र का खुलासा,अगर इनकी संपत्ति की जांच हो तो हो जायेगा उजागर काली कमाई का राज,साथ ही वीसी साहब उस कंप्यूटर ऑपरेटर पर ध्यान दे जो प्राधिकरण की सूचनाएं अपने पिता को लीक कर कमाते है , मोटी कमाई

Related Post