Tue. Jul 8th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क)भारतीय बाल्मीकि समाज भाबाधस पद अधिकारियों और कार्यकर्ताओं प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा बजट में प्रदेश भर के आउटसोर्सिंग कर्मियों की सैलरी में बढ़ोतरी करने को लेकर खुशी का इजहार किया साथ ही मिठाई बाटकर खुशी मनाई, आप को बता दे बजट में आउटसोर्सिंग कर्मियों की सैलरी 16000 हजार रुपए से बढ़ा कर 18000 हजार कर दी है, जिसको लेकर बाल्मीकि समाज में खुशी लहर दौड़ गई, साथ ही मुख्यमंत्री के फोटो को मिठाई खिला कर आपस में मिठाई खाकर खुशी जताई, इस प्रोग्राम में कर्मवीर लल्ला बाबू द्रविड़ , रॉबर्ट चौधरी , विशाल , रोहित , सचिन , बबलू, तुषार , पवन, सोनू ,विशाल द्रविड़ ,हुमायूं , मुस्तफा, प्रशांत , सोनू ,कमलेश आदि मौजूद रहे

Related Post