Sat. Dec 13th, 2025

शराब के नशे में पुत्र ने की पिता से मारपीट अभद्रता पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पिता से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

शराब के लिए पैसे ना देने पर कलयुगी पुत्र पिता से आए दिन करता था गाली गलौज का मारपीट

मुरादाबाद (डेस्क ) शनिवार को थाना मुगलपुरा क्षेत्र के लाला बाग निवासी अनिल कश्यप (भेड़िया) पुत्र रज्जन कश्यप 55 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति हैं जिनके द्वारा बीती रात लगभग 3:00 बजे के आसपास कोतवाली मुगलपुरा पर आकर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाते हुए अपने बेटे गौरव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
पीड़ित अनिल द्वारा बताया गया उनका बेटा गौरव शराब पीकर अक्सर उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करता है, सूचना पर उपनिरीक्षक ओम शुक्ला चौकी प्रभारी लाल बाग तत्काल मौके पर पहुंचे और गौरव पुत्र अनिल कश्यप को गिरफ्तार किया । गौरव का उचित धाराओं में चालान कर दिया गया है कुछ दिन पूर्व में भी गौरव ने अपने पिता के साथ शराब पीकर गाली गलौज व मारपीट की थी जिस की सूचना अनिल कश्यप द्वारा पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो जाता था लेकिन शनिवार को पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गौरव का पुलिस ने उचित धाराओं में चालान कर जेल भेजा है, आप को बता दे , आरोपी गौरव पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है

आरोपी गौरव पुलिस गिरफ्त में

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *