Sat. May 24th, 2025

रामपुर (डेस्क) जनपद रामपुर की कोतवाली मिलक क्षेत्र में पच्चीस (25) दिन पूर्व सर्राफा व्यापारी की दुकान में हुई लाखों रुपये के गहनों की चोरी का खुलासा मिलक पुलिस ने करते हुए, दो महिलाओं को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा, मिलक पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से चोरी में गए हुए आभूषण भी बरामद किए हैं। आप को बता दे, मिलक नगर के मुख्य बाजार में नगर निवासी बासुदेव सरन गुप्ता की सर्राफा की दुकान है। बीती तीन (3) फरवरी को कुछ महिलाएं दुकान में सोने के आभूषण खरीदने के बहाने आई और लाखों रुपये के आभूषण के बॉक्स पर हाथ साफ कर वहां से रफू चक्कर हो गई थी। लाखों की आभूषण चोरी होने की घटना से क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया था। पीड़ित बासुदेव ने मिलक कोतवाली में तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस घटना के खुलासे का प्रयास कर रही थी। मामले में शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो बुर्का पहनी महिला नगर के बाईपास स्थित रोरा कट पर संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो दोनों ने चोरी की घटना कबूल करते हुए अपना नाम सायबा निवासी मोहल्ला जयंतीपुर, सायरा निवासी मोहल्ला कोहिनूर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से चोरी हुए सोने के आभूषण का बॉक्स बरामद किया। जिसमें पीली धातु 8 अंगूठी, 26 कुंडल, 14 टॉप्स और पैडल कुल मिलाकर 75 ग्राम बरामद की। पुलिस ने मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए दोनों महिलाओं का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।पकड़ी गई दोनों महिलाए आपस में है सगी बहने है नगर में हुई दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी की दुकान में सोने से भरे बॉक्स की चोरी की घटना का जब पुलिस ने खुलासा किया तो पकड़ी गई दोनों महिला आपस में सगी बहन निकली। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी हुए जेवर को भी बरामद कर दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया है

Related Post