मुरादाबाद (डेस्क) नगर निगम में लगी प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों ने लगाए गम्भीर आरोप महिला कर्मियों ने बताया अनुज(आई ई कि एक्सपर्ट), विनीत पटेल (टीम लीडर) राहुल मिश्रा (एमआईएस एक्सपर्ट) जो आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ सेल्फ गारमेंट (aiilsd)में जनपद मुरादाबाद में कार्यरत है, वो हम महिला कर्मचारियों बिना मतलब किसी भी समय बुलाते है, और अभद्रता करते है साथ महिला कर्मियों ने बताया अनुज जो कंपनी में हमारे सीनियर पद पर कार्यरत है, करीब एक साल से हमारे पीएफ (PF) नहीं दे रहे, साथ ही पिछले कुछ महीने से हमारी सैलरी भी रोक रखी है, जब भी हम सेलरी की बात करते है , तो हम से अभद्रता करते है, और नौकरी से निकालने की धमकी देते है, और महिला कर्मियों के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल कर मुस्कुराते है, और अपशब्द का प्रयोग करते है, और यह भी कहना कि हमारी सैलरी 18500 लिखितबने है , और हमारे वेतन मे से सिर्फ 8500 देते है जब हम इसका विरोध करते है, तो हम से गलत सलूक किया जाता है, और नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है आज दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने सिबिल लाईन स्थित अम्बेडकर पार्क में प्रदर्शन कर कंपनी पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कारवाई की मांग की है,
नगर निगम लगी प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों ने लगाए गम्भीर आरोप, कहा पदाधिकारी,वीडियो कॉल करते है, करते है अभद्रतानगर निगम में लगी प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों ने लगाए गम्भीर आरोप महिला कर्मियों ने बताया अनुज(आई ई कि एक्सपर्ट), विनीत पटेल (टीम लीडर) राहुल मिश्रा (एमआईएस एक्सपर्ट) जो आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ सेल्फ गारमेंट (aiilsd)में जनपद मुरादाबाद में कार्यरत है, वो हम महिला कर्मचारियों बिना मतलब किसी भी समय बुलाते है, और अभद्रता करते है साथ महिला कर्मियों ने बताया अनुज जो कंपनी में हमारे सीनियर पद पर कार्यरत है, करीब एक साल से हमारे पीएफ (PF) नहीं दे रहे, साथ ही पिछले कुछ महीने से हमारी सैलरी भी रोक रखी है, जब भी हम सेलरी की बात करते है , तो हम से अभद्रता करते है, और नौकरी से निकालने की धमकी देते है, और महिला कर्मियों के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल कर मुस्कुराते है, और अपशब्द का प्रयोग करते है, और यह भी कहना कि हमारी सैलरी 18500 लिखितबने है , और हमारे वेतन मे से सिर्फ 8500 देते है जब हम इसका विरोध करते है, तो हम से गलत सलूक किया जाता है, और नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है आज दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने सिबिल लाईन स्थित अम्बेडकर पार्क में प्रदर्शन कर कंपनी पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कारवाई की मांग की है,
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।