Fri. May 23rd, 2025

बरेली (डेस्क) स्पा की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट पुलिस छापा मार किया 8 लोगों को गिरफ्तार मालकिन फरार बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने कर्मचारीनगर के गैलेक्सी स्पा की आड़ में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके से विभिन्न प्रदेशों की छह कॉलगर्ल और दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं।गिरफ्तार युवकों की पहचान भोजीपुरा निवासी सचिन कुमार और नवदिया सिंघाई निवासी किशन कुमार के रूप में हुई। कॉलगर्ल झारखंड, सहारनपुर के नदीमपुरा, संजयनगर, नई दिल्ली शास्त्री पार्क, मुरादाबाद में करूला और थाना ठाकुरद्वारा वार्ड दस की रहने वाली निकली।

Related Post