मुरादाबाद (डेस्क) जनपद को खूबसूरत बनाने को लेकर नगर निगम ने पूरा जोर लगा रखा है। करोड़ों रुपया मुरादाबाद नगर को खूबसूरत बनाने में लगाया जा रहा है। और मुरादाबाद नगर की खूबसूरती की तारीफ कई बड़े मंत्री भी कर चुके है। लेकिन इसी शहर मैं कुछ लोग ऐसे भी है जो नगर की इज्जत का पलीता लगाने में लगे हुए है।
देखे वीडियो
नगर की खूबसूरती को पलीता लगाने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो मैं एक युवक सड़क किनारे नगर निगम द्वारा लगाए फाउंटेन मैं जमकर डुबकी लगाता नजर आ रहा है। फव्वारे के नीचे बाकायदा पूल भी है। जिसमें युवक जमकर डुबकी लगा रहा है। फव्वारे मैं बेहद खूबसूरत लाइटिंग भी लगी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र मैं सड़क किनारे लगाये गए इस वीडियो की रील भी बनाई गई है। जिसमें गाने भी लगाए गए है। नगर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाए गए इस फव्वारे मैं नहाते युवक की रील सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंटाग्राम पर जमकर वायरल हो रही है।
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।