मुरादाबाद (डेस्क) जनपद को खूबसूरत बनाने को लेकर नगर निगम ने पूरा जोर लगा रखा है। करोड़ों रुपया मुरादाबाद नगर को खूबसूरत बनाने में लगाया जा रहा है। और मुरादाबाद नगर की खूबसूरती की तारीफ कई बड़े मंत्री भी कर चुके है। लेकिन इसी शहर मैं कुछ लोग ऐसे भी है जो नगर की इज्जत का पलीता लगाने में लगे हुए है।
देखे वीडियो
नगर की खूबसूरती को पलीता लगाने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो मैं एक युवक सड़क किनारे नगर निगम द्वारा लगाए फाउंटेन मैं जमकर डुबकी लगाता नजर आ रहा है। फव्वारे के नीचे बाकायदा पूल भी है। जिसमें युवक जमकर डुबकी लगा रहा है। फव्वारे मैं बेहद खूबसूरत लाइटिंग भी लगी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र मैं सड़क किनारे लगाये गए इस वीडियो की रील भी बनाई गई है। जिसमें गाने भी लगाए गए है। नगर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाए गए इस फव्वारे मैं नहाते युवक की रील सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंटाग्राम पर जमकर वायरल हो रही है।
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
- अपना दल (एस) ने मनाई सरदार पटेल की 150वीं जयंती, बरेली में स्थापना दिवस की तैयारी तेज
