मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश को अपराध मुक्त करने का सपना देख रहे हो, मगर पुलिस कैसे पीड़ित को न्याय न दिला कर अपराधियों से हमसाज होकर अपराधियों के हौसले बुलंद कर रही ताजा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम कूड़ा मीर का है,

आप को बता दे एयर फोर्स से रिटायर अवनीश त्यागी जब अपने ग्राम कूड़ामीर में पैतृक निवास रहने पहुंचा तब वहां के दबंगों ने भगा दिया, पीड़िता रूबल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब हम अपने घर गए तो दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी, जब हम जान बचाके भागे तो दबंगों ने गाड़ी से पीछा किया और हमारी गाड़ी में टक्कर मारी जिसका लाइव वीडियो मौजूद है, पीड़िता का कहना है कि दबंग पीछा किया और हमारी कार में टक्कर मारकर गाड़ी को रोक लिया जिसका वीडियो हमारे पास मौजूद है वीडियो की बात कर तो वीडियो में साफ दिख रहा है की दबंग किस तरह गाड़ी से पीछा कर रहे है और अश्लीलता कर रहे है, पीड़ितों ने जान की परवाह करते हुए आनन फानन में 100 नंबर पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंग युवकों से हमसाज होकर मौके से दबंगों को भगा दिया, पीड़िता ने न्याय पाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर गुहार लगाई है, की उसे न्याय दिलाया जाए, वहीं पीड़िता के मासूम बच्चे के सीने पर दबंगों ने तमंचा रख दिया मासूम ने खुद कैमरे के आगे दबंगों की दबंगई मुंह से बयान की अब देखना होगा योगी का हंटर इन दबंगों पर क्या कारवाई करती है
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार