जम्मू कश्मीर (डेस्क) पहलगाम मुख्य बाजार सड़क पर WORK संस्था द्वारा तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें इंक़लाब जिंदाबाद और Xplo India के साथ मिलकर देशभर से आए WORK के सदस्यों और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रैली का नेतृत्व WORK के अध्यक्ष अल्लामा सैयद अब्दुल्लाह तारिक और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता विक्रांत सिंह ने किया।

रैली का संदेश स्पष्ट था — “हम सब भारतीय भाई-बहन हैं और पहलगाम हमले जैसी घटनाएं हमारे आपसी बंधन को तोड़ नहीं सकतीं”। सभी से आग्रह किया गया कि वे कश्मीर आएं, पर्यटन को फिर से सामान्य बनाएं और प्रशासन से अनुरोध किया गया कि सार्वजनिक स्थलों को खोला जाए ताकि लोग कश्मीर की खूबसूरती का आनंद ले सकें।

अल्लामा सैयद अब्दुल्लाह तारिक ने इस अवसर पर कहा — “इस्लाम शांति का धर्म है और पैग़ंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) दया और करुणा के पैग़ंबर थे। जहां करुणा होगी, वहां नफ़रत और निर्दोषों की हत्या के लिए कोई जगह नहीं बचेगी।”

इस कार्यक्रम को ABP न्यूज़, न्यूज़ 18 कश्मीर सहित कई राष्ट्रीय और स्थानीय चैनलों ने कवर किया। रैली के बाद शहीद स्मारक पर महाराष्ट्र से आए एक शहीद के घर की मिट्टी से पौधा लगाया गया। यह पौधा उन शहीदों की याद में लगाया गया जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने प्राण न्योछावर किए थे।
साथ ही, देशभर से कश्मीरी लोगों और भारतीय सेना के लिए लिखे गए प्यार और समर्थन से भरे पत्र भी वितरित किए गए।
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर