Fri. Aug 29th, 2025

मुरादाबाद(डेस्क) कोतवाली मुगलपुरा क्षेत्र के बरबालान, लालबाग , थाना नागफनी के नवाबपुरा, व थाना भोजपुर क्षेत्र के ताजपुर माफी में ई-कचरे की अवैध भट्टियों से फैलता जहरीला धुआं। प्रदूषण विभाग की चुप्पी से क्षेत्रवासी परेशान। बरबालान क्षेत्र में सैकड़ों अवैध ई-कचरे की भट्टियां धधक रही। पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुकी। फैक्ट्रियों से निकलने वाला जहरीला धुआं क्षेत्र को प्रदूषण की चपेट में ले रहा। दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से ट्रकों में भरकर मुरादाबाद लाया जा रहा ई-कचरा। बरबालान क्षेत्र को प्रदूषण का हब बना रहा है ई-कचरा। जलाना पूरी तरह प्रतिबंधित होने के बावजूद, प्रदूषण नियंत्रण विभाग इन अवैध भट्टियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है

कि ई-कचरा माफिया नदीम उर्फ गंजा, नईम, कलुआ, नन्हे छूट वाला, अनवार, मोहम्मद अली,सलमान की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं। कि प्रशासन और अधिकारी इनके आगे लाचार हैं।हर सुबह से ही बरबालान के आसमान में जहरीले धुएं की चादर छा जाती है। जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। डॉक्टरों की चेतावनी के अनुसार, इस धुएं के कारण कैंसर और टीबी जैसी गम्भीर घातक जानलेवा बीमारियां तेजी से फैल रही हैं।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिसका गठन इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए किया गया था। सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए है।स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस जहरीले प्रदूषण से निजात मिल सके और क्षेत्रवासियों को स्वच्छ हवा में सांस लेने का अधिकार मिले

Related Post