Fri. Aug 29th, 2025
Oplus_16908288

अमरोहा (डेस्क) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अमरोहा के जिलाध्यक्ष सत्यपाल तोमर की अगुवाई में स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत दरियापुर में ग्राम पंचायत सचिवायल पर ध्वजारोहण किया गया। उसके पश्चात गांव में तिरंगा यात्रा जूनियर हाईस्कूल से होते हुए पंचायत भवन पर समाप्त हुई। जिलाध्यक्ष सत्यपाल तोमर ने कहा कि आज हम 79 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं उसके पीछे बहुत से महा पुरुषों को बलिदान देना पड़ा था तब आज हम स्वतंत्रत है उन महा पुरुषों के बलिदान हमें कभी नहीं भुलना चाहिए

Oplus_16908288


इस दौरान मोहम्मद यूनुस सैफी प्रधान, मोहम्मद नाजिम, अतिकूरहमान, जसवीर सिंह चौहान, बाबूराम पाल, डॉ0 जगत सिंह गुर्जर, राम अवतार शर्मा,मोहम्मद शराफ़त, पदम सिंह, सुरेन्द्र सिंह प्रधान, प्रीत चौधरी, विजेंद्र सिंह, मोहम्मद नाजिम, जमील, शाहरुख सैफी, चेतन सिंह, कामिल, बाबू, कलुआ, गोपाल ,आदेश अमरोही, शाकिब अली चेतन सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Post