Fri. Aug 29th, 2025

ज्ञानवापी में रात 2 बजे पूजा से पहले वहां लगे बैरिकेडिंग हटा दी गई और पूजा के लिए लोग जुटने लगे ।

सामने आई तस्वीर में श्रद्धालुओं की भीड़ तहखाने में पूजा -अर्चना करती दिखाई दे रही है। हालांकि इस दौरान वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम थे।

इस तरह से हिंदू पक्ष की बड़ी जीत हुई और अब उनको पूजा का अधिकार मिला। बता दे कल हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि व्यास जी के तहखाने में इजाजत की इजाजत मिली है। व्यास परिवार अब तहखाने में पूजा पाठ करेगा।

हिंदू पक्ष ने व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की इजाजत मांगी थी। सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 तक तहखाने में पूजा पाठ करता था लेकिन 1993 के बाद तत्कालीन राज्य सरकार इस पर रोक लगा दी थी लेकिन अब इस रोक को हटाने का आदेश दे दिया गया है।

17 जनवरी को व्यास जी के तहखाने को जिला प्रशासन ने कब्जे में लिया था; एएसआई सर्वे कार्रवाई के दौरान तहखाने की साफ-सफाई हुई थी। काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अधीन तहखाने में पूजा की जाएगी।

इससे पहले ज्ञानवापी मामले में एएसआई की रिपोर्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही थी । दरअसल इस रिपोर्ट को लेकर दावा किया जा रहा था कि ज्ञानवाप जिस जगह है उस जगह पर मंदिर होने के सबूत सामने आए थे।

इसको लेकर वकील विष्णु शंकर जैन इस तरह का दावा किया हैथा और उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पश्चिमी दीवार से साबित होता है कि मस्जिद हिन्दू मन्दिर का हिस्सा है। उनके दावे के अनुसार मस्दि से पहले उस जगह पर एक हिन्दू मंदिर मौजूद था। हालांकि एएसआई की तरफ से अभी इस पर कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है।


TOP NEWS

जन सभा में आए कार्यकर्ताओं से भी पार्टी के नेताओं को लगा खतरा

 मुरादाबाद (डेस्क) काले कपड़े पहनकर आने पर लगाई पाबन्दी ,काले कपड़े पहनकर आईं महिला कार्यकर्ताओं को…

डीजीपी ने दिया निर्देश, मानसिक रूप से परेशान और नशेड़ी पुलिसकर्मियों को शस्त्र देकर न कराएं ड्यूटी

लखनऊ (डेस्क) अस्वस्थ या नशे के आदी किसी पुलिसकर्मी से अगर स्कॉर्ट या गार्ड ड्यूटी…

सुरक्षा देने वालीं पुलिस जब पैसे लेकर भी अमानत में खयानत कर दे पढ़े पूरा मामला

मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ। यूपी पुलिस के मुखिया को जनता…

निगम की पर्ची काटने को लेकर नगर निगम कर्मियों ओर क्षेत्रबासियो में जमकर हुई मारपीट

मुरादाबाद (डेस्क ) थाना मुगलपुरा क्षेत्र के लालबाग में प्रसिद्ध काली माता मंदिर पर शारदीय…

दबिश में गए दरोगा अचानक जमीन पर गिरे, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

मुरादाबाद (डेस्क) बिलारी थाने में तैनात दरोगा मतीन अहमद (47) को खाबरी अव्वल गांव में…

गर्जिया देवी मंदिर में लगी भयंकर आग दो दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर स्वाहा देखे लाइव वीडियो

रामनगर (डेस्क) उत्तराखंड के रामनगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में सोमवार को…

Related Post