Thu. Jul 10th, 2025

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे टोल टैक्स पर 21 करोड़ बकाया

जमा न करने पर राजस्व टीम ने चार ऑफिस सीज कर कुर्की की कार्रवाई की चेतावनी दी है

टोल टैक्स पर झंडा लगाकर भुगतान करने के लिए एक माह तक का बकाया जमा न करने पर टोल टैक्स की कुर्की की जाएगी,
आज राजस्व टीम ने टोल प्लाजा मूंढापांडे पर बकाया 21 करोड़ की बकाया राशि जमा न करने पर टोल प्लाजा के चार ऑफिस को सीज कर कुर्की की कार्रवाई करते हुए बकाया जमा करने के संकेत दिए मुंडापांडे टोल प्लाजा पर 21 करोड़ बकाया होने की वजह से आज राजस्व टीम ने कुर्की की कार्रवाई करते हुए चार ऑफिस किए सीज एक माह के अंदर 21 करोड़ बकाया जमा नहीं किया गया तो टोल टैक्स मूंढापांडे की कुर्की की जाएगी



NEWS

बदायूं में सरकारी आवास पर मिला महिला जज का शव

बदायूं में महिला जज ज्योत्सना राय की आत्महत्या का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश…

#राम_कथा भगवत कथाओं के प्रवचन में सनातन धर्म जागृत करना है: ओझा जी

मुरादाबाद में शुक्रवार को बुद्धि विहार स्थित ब्रेड फैक्ट्री के निकट मैदान में चल रही…

Related Post