Wed. May 28th, 2025

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे टोल टैक्स पर 21 करोड़ बकाया

जमा न करने पर राजस्व टीम ने चार ऑफिस सीज कर कुर्की की कार्रवाई की चेतावनी दी है

टोल टैक्स पर झंडा लगाकर भुगतान करने के लिए एक माह तक का बकाया जमा न करने पर टोल टैक्स की कुर्की की जाएगी,
आज राजस्व टीम ने टोल प्लाजा मूंढापांडे पर बकाया 21 करोड़ की बकाया राशि जमा न करने पर टोल प्लाजा के चार ऑफिस को सीज कर कुर्की की कार्रवाई करते हुए बकाया जमा करने के संकेत दिए मुंडापांडे टोल प्लाजा पर 21 करोड़ बकाया होने की वजह से आज राजस्व टीम ने कुर्की की कार्रवाई करते हुए चार ऑफिस किए सीज एक माह के अंदर 21 करोड़ बकाया जमा नहीं किया गया तो टोल टैक्स मूंढापांडे की कुर्की की जाएगी



NEWS

एशियन विवेकानंद अस्पताल में एकेलेसिया कार्डिया जैसी खतरनाक बीमारी का सफल ऑपरेशन PER ORAL ENDOSCOPY MAYOTOMY (POEM ) किया गया

मुरादाबाद (डेस्क) एशियन विवेकानंद सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर सुदीप चक्रवती…

मुरादाबाद में इंदिरा आईवीएफ हायर सेंटर का हुआ शुभारंभ दे रहे खुशियों को जन्म

मुरादाबाद (डेस्क) दिल्ली रोड स्थित निकट सर्किट हाउस इंदिरा आईवीएफ सेंटर का शुभारंभ आईवीएफ के…

योगी के जीरो टॉलरेंस नीती को अंगूठा दिखाते एसडीएम सदर के कर्मचारी

मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त…

Related Post