Sat. May 24th, 2025

रामपुर (डेस्क ) दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया जहां एक मां ने अपनी दो मासूम बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया और बाद में खुद को भी दारांती से घायल कर लिया जिससे वह खुद भी लहुलुहान हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो बालिकाओं के शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया है। मासूम हत्याओं की घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मौके का निरीक्षण कर सीओ अरुण कुमार और कोतवाल संदीप त्यागी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। पुलिस ने महिला के पति की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है।

घटना जनपद रामपुर के स्वार से सटे गांव खेमवाला की है जहा गांव निवासी अरविंद कुमार की शादी 2010 में तहसील मिलक के गांव पाटिया निवासी संतोष रानी से हुई थी। जहा वह घर में अपनी नौं वर्षीय रोशनी और पांच वर्षीय महक के साथ रहती थीं। महिला छह माह की गर्भवती भी थी और महिला संतोष रानी को मानसिक उलझन थी अपने बच्चियों के भविष्य को लेकर जिसकी वजह से उनका मानसिक संतुलन भी खराब रहता था। महिला का पति उत्तरखंड के सुल्तानपुर पटटी स्थित रेडियो खेतान में गार्ड की नौकरी करता है और महिला अपनी बेटियो के साथ घर में अकेली रहती थी। रविवार की रात महिला का पति डूयूटी करने के लिए चला गया था। इस दौरान महिला ने रात किसी समय अपने दोनो बेटियों को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और खुद की कोख में दारांती घोंप ली। बताते हैं कि सोमवार की सुबह गेट न खुलने के कारण महिला के पति ने अपने छोटे भाई को फोन करके अपनी भाभी से बात कराने के कहा तो महिला का देवर ने गेट बंद देख किसी तरह घर में चला गया और कमरा बंद देख घबरा गया। खिड़की खोलकर देखा तो महिला बेहोश पड़ी थी और दोनो बेटियों के शव पड़े थे। युवक ने शोर मचा दिया जिसपर आसपास के लोग एकत्र हो गए और सूचना पुलिस को दी। मासूम बालिकाओं की हत्या की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने घटना का निरीक्षण किया और सीओ व कोतवाल को अवश्यक निर्देश देने के साथ ही समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने दोनो बालिकाओं के शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। जबकि घायल महिला को हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने महिला के पति की ओर से हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रामपुर राजेश द्विवेदी ने बताया,, थाना स्वार में एक हृदय विधारक घटना हुई है जिसमे की एक मां ने अपनी दो बच्चियों को उनका गला दबाकर उनकी हत्या कर दी रात में, जिसका खुलासा आज सवेरे जब उसके पति ने उसको फोन लगाया और फिर फोन नहीं उठाया तो देवर को फोन करने पर अज्ञात हुआ कि वह अपना कमरा बंद करके लेती है। देवर द्वारा खिड़की की जाली काट करके प्रवेश किया गया तो दोनों बच्चिया मृतक पाई गई और फिर स्वयं अपने आप को डराती से घायल कर लिया जिसको अस्पताल लेकर जाया गया है जहां वह अभी स्टेबल हालत में है घटना के विषय में जहां तक जानकारी प्राप्त हुई है कि उसकी कोई मानसिक उलझन थी अपने बच्चियों के भविष्य को लेकर इसी के कारण उसने हत्या की है अब उनके परिजनों द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी और पोस्टमार्टम से जो भी चीज निकलकर सामने आएंगे तो एक्सेट खुलासा होगा ऐसी ही जानकारी मिली है कि वह स्वयं ही इसमें इंवॉल्व है और महिला का पति जो गार्ड की नौकरी करता था उसकी रात की ड्यूटी थी वह ड्यूटी करने गया था। मृतक बच्चों की उम्र एक 9 साल की है और दूसरी 5 साल की बच्ची है।

Related Post