Sat. May 24th, 2025

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन के अगले दिन रंग वाली होली खेलते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हैं। शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद ही होलिका की पूजा कर उसे जलाया जाता है। होलिका दहन के दिन भद्रा भी लग रहा है। फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है। फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 09: 54 मिनट से शुरू होगी। वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 25 मार्च को दोपहर 12: 29 मिनट पर होगा। होली इसी दिन मनेगी। होली पर्व के दिन को देश कुछ हिस्सों में धुलेंदी, धुरखेल, धूलिवंदन और चैत बदी आदि नामों से जाना जाता है। होली 25 मार्च को है। होलिका दहन 24 मार्च को है। होलिका दहन के लिए 24 मार्च की रात 11.13 से देर रात 12.07 तक का शुभ मुहूर्त है। मान्यता है कि प्राचीन समय में इस दिन लोग एक-दूसरे को धूल या मुल्तानी मिट्टी लगाते थे, इसलिए इसे धुलेंदी कहा जाता है। इस दिन लोग रंग से होली खेलने के साथ ही अपनों को मैसेज या इमेज भेजकर भी होली की बधाई देते हैं। इस साल 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी।


मुरादाबाद के नागरिकों पर आपसी प्यार, स्नेह और भगवान् की कृपा बनी रहे; मैं नगर निगम के कामकाज में पारदर्शिता प्रदान करने और शहर में नागरिक सुविधायों में सुधार लाने में प्रयासरत रहता हूँ और आगे भी जनकल्याण के लिए समर्पित अपने जीवन के संकल्प के साथ आपकी सेवा में सदैव हाजिर हूँ -विनोद अग्रवाल, महापौर मुरादाबाद



होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और भरी उमंगो भरी शुभकामनाएं
होली की शुभकामनाएं !

-राजीव भंडूला , अल्पाइन प्लस एक्सपोर्ट



Related Post