Sun. Jan 12th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) एक युवक ने अपने दोस्त को बचाने के लिए एसएसपी के यहाँ गुहार लगायी. युवक दीपक ने एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया की उसका दोस्त सोनवीर पिछले ढाई साल ने नशा मुक्ति केंद्र मे बंद हैँ. उसकी पत्नी कविता व उसके पिता चन्द्रवीर ने उसको जबरदस्ती नशा मुक्ति केंद्र मे बंद करवा रखा हैँ. दरसल सोनवीर की पत्नी व उसके पिता के बीच अवैध सम्बन्ध हैँ

नशा मुक्ति केंद्र में बंद युवक सोनवीर का फोटो

जिसकी जानकारी ज़ब सोनवीर को हुई तो इसका उसने विरोध किया, इसलिए दोनों ने अपने बीच से सोनवीर को हटाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र मे जबरन भर्ती करा दिया. बिलारी मिल रोड स्थित प्रेरणा नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक अनुज चौधरी से सोनवीर की जानकरी ली गयी

दीपक नशा मुक्ति केंद्र में बंद सोनवीर का मित्र

तो उसने कोई जानकारी नहीं दी. सूत्रों की माने तो प्रेरणा नशा मुक्ति केन्द्र अवैध रूप से बिना मानकों के संचलित किया जा रहा है वही दीपक को अंदेशा हैँ की सोनवीर की नशा मुक्ति केंद्र मे उसकी पत्नी व पिता द्वारा हत्या का षड़यंत्र रच रहे हैँ. सोनवीर को नशा मुक्ति केंद्र से बाहर निकला कर सोनवीर को मुक्त करवाया जाये. पीड़ित सोनवीर के दोस्त ने पूरे प्रकरण की शिकायत आईजीआरएस ( igrs) माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर दी है

Related Post