Sun. May 25th, 2025

ज्ञानवापी में रात 2 बजे पूजा से पहले वहां लगे बैरिकेडिंग हटा दी गई और पूजा के लिए लोग जुटने लगे ।

सामने आई तस्वीर में श्रद्धालुओं की भीड़ तहखाने में पूजा -अर्चना करती दिखाई दे रही है। हालांकि इस दौरान वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम थे।

इस तरह से हिंदू पक्ष की बड़ी जीत हुई और अब उनको पूजा का अधिकार मिला। बता दे कल हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि व्यास जी के तहखाने में इजाजत की इजाजत मिली है। व्यास परिवार अब तहखाने में पूजा पाठ करेगा।

हिंदू पक्ष ने व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की इजाजत मांगी थी। सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 तक तहखाने में पूजा पाठ करता था लेकिन 1993 के बाद तत्कालीन राज्य सरकार इस पर रोक लगा दी थी लेकिन अब इस रोक को हटाने का आदेश दे दिया गया है।

17 जनवरी को व्यास जी के तहखाने को जिला प्रशासन ने कब्जे में लिया था; एएसआई सर्वे कार्रवाई के दौरान तहखाने की साफ-सफाई हुई थी। काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अधीन तहखाने में पूजा की जाएगी।

इससे पहले ज्ञानवापी मामले में एएसआई की रिपोर्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही थी । दरअसल इस रिपोर्ट को लेकर दावा किया जा रहा था कि ज्ञानवाप जिस जगह है उस जगह पर मंदिर होने के सबूत सामने आए थे।

इसको लेकर वकील विष्णु शंकर जैन इस तरह का दावा किया हैथा और उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पश्चिमी दीवार से साबित होता है कि मस्जिद हिन्दू मन्दिर का हिस्सा है। उनके दावे के अनुसार मस्दि से पहले उस जगह पर एक हिन्दू मंदिर मौजूद था। हालांकि एएसआई की तरफ से अभी इस पर कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है।


TOP NEWS

दीवार तोड़कर रास्ता निकालने को रोका तो जमकर हुई मारपीट थाना पुलिस नही कर रही पीड़ित की मदद

मुरादावाद (डेस्क) आपको बता दें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार पुलिस के मुखिया को…

यूटुवर तथाकथित पत्रकार जुल्फिकार की मदद से अवैध अस्पताल व जच्चा बच्चा केंद्र का संचालक ताला लगाकर भागा झोलाछाप

मुरादाबाद (डेस्क) अधिकारियों को वोना समझ रहे झोलाछाप एक तथाकथित मुरादाबाद आज तक के नाम…

एशियन विवेकानंद अस्पताल में Meningo myelocoele सर्जरी द्वारा 15 दिन के शिशु का सफल ऑपरेशन

मुरादाबाद (डेस्क) meningomyelocoele सर्जरी द्वारा इलाज कर शिशु को दिया गया नया जीवन यह जटिल…

एशियन विवेकानंद अस्पताल में एकेलेसिया कार्डिया जैसी खतरनाक बीमारी का सफल ऑपरेशन PER ORAL ENDOSCOPY MAYOTOMY (POEM ) किया गया

मुरादाबाद (डेस्क) एशियन विवेकानंद सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर सुदीप चक्रवती…

मुरादाबाद में इंदिरा आईवीएफ हायर सेंटर का हुआ शुभारंभ दे रहे खुशियों को जन्म

मुरादाबाद (डेस्क) दिल्ली रोड स्थित निकट सर्किट हाउस इंदिरा आईवीएफ सेंटर का शुभारंभ आईवीएफ के…

योगी के जीरो टॉलरेंस नीती को अंगूठा दिखाते एसडीएम सदर के कर्मचारी

मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त…

Related Post