Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी शैलेश कुमार द्वारा जेई और सुपरवाइजर की टीम रख कर यह सपना देखा हो कि मुरादाबाद में बिना मानचित्र या अवैध रूप से कोई निर्माण कार्य नहीं होगा मगर साफ छवि ईमानदार अफसरों की गिनती में आने वाले मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार की साफ छवि को मेला करते नजर आ रहे है।

गोल्डन लाइफ हॉस्पिटल बिना मानचित्र के निर्मित

उनके विभाग के कर्मचारी आप को बताते चले कि जो मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के जेई और सुपरवाइजरो की मिलीभगत से थाना कटघर क्षेत्र के ताजपुर माफी में बिना मानचित्र के गोल्डन लाइफ हॉस्पिटल दूसरा प्रधान जाकिर का एक नायरा पेट्रोल पंप, साबरी शादी हॉल जो कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिलीभगत से बन कर निर्मित हो गए है और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारी मोटी मलाई चाट आंखें मूंदे बैठे है , अब देखना होगा कि इस पर क्या कारवाई होती है या इसको जांच का नाम देकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा

साबरी वेंकट शादी हाल बिना मानचित्र के निर्मित

Related Post