मुरादाबाद (डेस्क) जनपद के थाना गलशहीद क्षेत्र के लंगड़े की पुलिया पर पैसे के लेनदेन को लेकर बीते रविवार की शाम को एक ही समुदाय के दो पक्षो मे जमकर हुई मारपीट . मारपीट मे दो युवकों को गंभीर चोटे आई मारपीट मे घायल नसीमुद्दीन ने बताया मेरे भाई नदीम के साथ लंगड़े की पुलिया निवासी शानू, जीशान, यूसुफ पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट कर रहे थे. तभी नदीम का भतीजा अलीमुद्दीन जब अपने चाचा को बचाने गया

घायल अलीमुदीन जिला अस्पताल में भर्ती
तो उन तीनो ने अलीमुद्दीन को डंडे और सरिया से धारदार हथियार से वार कर दिया जिस से अलीमुद्दीन के सिर पर गंभीर चोटे आई. घायल अलीमुदीन को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है गलशहीद पुलिस ने नदीम की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।