मुरादाबाद (डेस्क) जनपद के थाना गलशहीद क्षेत्र के लंगड़े की पुलिया पर पैसे के लेनदेन को लेकर बीते रविवार की शाम को एक ही समुदाय के दो पक्षो मे जमकर हुई मारपीट . मारपीट मे दो युवकों को गंभीर चोटे आई मारपीट मे घायल नसीमुद्दीन ने बताया मेरे भाई नदीम के साथ लंगड़े की पुलिया निवासी शानू, जीशान, यूसुफ पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट कर रहे थे. तभी नदीम का भतीजा अलीमुद्दीन जब अपने चाचा को बचाने गया

घायल अलीमुदीन जिला अस्पताल में भर्ती
तो उन तीनो ने अलीमुद्दीन को डंडे और सरिया से धारदार हथियार से वार कर दिया जिस से अलीमुद्दीन के सिर पर गंभीर चोटे आई. घायल अलीमुदीन को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है गलशहीद पुलिस ने नदीम की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार