मुरादाबाद (डेस्क) जनपद के थाना गलशहीद क्षेत्र के लंगड़े की पुलिया पर पैसे के लेनदेन को लेकर बीते रविवार की शाम को एक ही समुदाय के दो पक्षो मे जमकर हुई मारपीट . मारपीट मे दो युवकों को गंभीर चोटे आई मारपीट मे घायल नसीमुद्दीन ने बताया मेरे भाई नदीम के साथ लंगड़े की पुलिया निवासी शानू, जीशान, यूसुफ पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट कर रहे थे. तभी नदीम का भतीजा अलीमुद्दीन जब अपने चाचा को बचाने गया
घायल अलीमुदीन जिला अस्पताल में भर्ती
तो उन तीनो ने अलीमुद्दीन को डंडे और सरिया से धारदार हथियार से वार कर दिया जिस से अलीमुद्दीन के सिर पर गंभीर चोटे आई. घायल अलीमुदीन को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है गलशहीद पुलिस ने नदीम की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
- चौकी के सामने धड़ल्ले से चल रहा था प्रतिबंधित मांगुर मछली का व्यापार, जब पहुंची पुलिस तो मची खलबली
- मुरादाबाद जिलाधिकारी (DM) निवास के पास यूपी एसटीएफ(STF) और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ एक अपराह्नकर्ता के गर्दन में लगी गोली
- बाइक सवार से हुई तेंदुए की टक्कर बाइक सवार हुआ गम्भीर घायल, तेंदुए की मौके पर मौत
- पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिडे, दो युवक गंभीर रूप से घायल ,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
- मुविप्रा के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से बिना मानचित्र के हो रहे है बड़े निर्माण