Wed. Jul 9th, 2025

मुरादाबाद में शनिवार को बुद्धि विहार स्थित ब्रेड फैक्ट्री के पास श्री राम कथामृत महोत्सव का नौ दिवसीय आयोजन जारी है जिसमें लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट, श्री राम बालाजी धाम बाबा नीम करोली आश्रम ट्रस्ट, लाला ओम प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट एवं श्री राम कथामृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में कथा के तृतीय दिवस पर रामकथा शुभारंभ वाराणसी से पधारे राम जन्म योगी (शंख वादक ) के द्वारा बिना रुके 4 मिनट तक शंखनाद किया गया जिसे सुनकर पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। उसके पश्चात पधारे-श्रीआनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अनंत श्री श्री विभूषित 1008 स्वामी बालकानंद गिरी जी महाराज श्री तपोनिधि पंचायती आनंद अखाड़ा जी का स्वागत किया गया, उनके मुखारविंद से बताया गया जब भी आप कहीं भी कथा सुनने जाएं तो उसके भाव को समझना चाहिए, कथा आपको आचरण सिखाती है कथा आपको परंपरा से जोड़ती है कथा आपको आपके अस्तित्व से जोड़ती है कथा आपकी इंद्रियों को शुद्ध करती है कथा आपके मन को शुद्ध करती है कथा आपको आपके विकारों से मुक्ति दिलाता है आपके अंतःकरण मैं परमात्मा को जाग्रत करती है। इसके पश्चात पं पूज्य श्री रमेश भाई ओझा जी के द्वारा कथा व्यास जी के मुखारविंद से कहा

हम धन्य हैं हमारे पास रामायण और महाभारत भागवत जैसे ग्रंथ हैं, भगवत गीता अपने आप में ब्रह्म विद्या है इसीलिए कथा में ज्यादा से ज्यादा युवा लोगों को जाना चाहिए


Moradabad Mandal News Update

Waqf Bill will be presented in the Lok Sabha today.

UPNJ (Desk) Waqf Amendment Bill will be presented in Lok…

पैसे के लेन देन को लेकर विवाद में चली जमकर गोली, क्षेत्र में हड़कंप

मुरादाबाद (डेस्क) थाना मुगलपुरा क्षेत्र के हाथी वाला मंदिर उस…

यह कोई बुजुर्गों के लिए नहीं है गीता चिंता से मुक्ति सीखाती है। आज हर व्यक्ति चिंता ग्रस्त है चिंता से मुक्ति के लिए युवाओं को भागवत पढ़ना या सुनना चाहिए। उन्होनें कहा प्रधानमंत्री जी जहां भी जाते हैं भागवत गीता को ही भेंट करते हैं। आरती में विनीत कुमार गुप्ता लोहिया, विभोर कुमार गुप्ता लोहिया, विपिन कुमार गुप्ता लोहिया एवं समस्त लोहिया परिवार एवं राम कथामृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, एवं समस्त पंडाल में अनेकों पूजा की थालियां द्वारा सामूहिक आरती की गई जिसमें काफी संख्या में राम भक्तों ने आरती कर धर्म लाभ कमाया। कथा में मुख्य अतिथि अतुल सिंघल, राज्यपाल असम एवं नागालैंड के पूर्व मीडिया सलाहकार राजेंद्र अग्रवाल श्रीअग्रसेन धाम कुंडली के संस्थापक प्रधान, कथा स्थल पर दीपक कृष्ण उपाध्याय जी महाराज व्यास जी, कथा में नौ ब्राह्मणों के द्वारा श्री रामचरितमानस का पाठ जारी है। इस मौके पर पंडित परशुराम उपाध्याय, अंकित शर्मा, विकास शर्मा, जीतू शर्मा, राघव शर्मा, गोपाल पांडे, अनिल मिश्रा, रामबाबू शर्मा के द्वारा रामचरित्र मानस का पाठ किया जा रहा है। कथा में अवधेश लोहिया, कुमकुम गुप्ता, नयन तारा गुप्ता, शिखा गुप्ता, भारती गुप्ता, अनुभव लोहिया, अनमोल लोहिया, आकर्ष लोहिया, अनिल कुमार शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा, राम रतन शर्मा, राजेश सक्सेना, गौरव अग्रवाल, पंकज सैक्सेना, विनोद राय, परिश सक्सेना, राकेश गुप्ता, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, श्याम सुंदर गॉड, सचिन गुप्ता, विनीत गुप्ता, राकेश अग्रवाल, प्रदीप शुक्ला, अजय नारंग, विपिन कुमार, सुमित शर्मा, ज्योति बंसल, शशि अरोड़ा, मीनू मल्होत्रा, हरी गोपाल शर्मा, केके गुप्ता आदि का प्रतिभाग रहा।

Related Post