Fri. Aug 29th, 2025

ज्ञानवापी में रात 2 बजे पूजा से पहले वहां लगे बैरिकेडिंग हटा दी गई और पूजा के लिए लोग जुटने लगे ।

सामने आई तस्वीर में श्रद्धालुओं की भीड़ तहखाने में पूजा -अर्चना करती दिखाई दे रही है। हालांकि इस दौरान वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम थे।

इस तरह से हिंदू पक्ष की बड़ी जीत हुई और अब उनको पूजा का अधिकार मिला। बता दे कल हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि व्यास जी के तहखाने में इजाजत की इजाजत मिली है। व्यास परिवार अब तहखाने में पूजा पाठ करेगा।

हिंदू पक्ष ने व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की इजाजत मांगी थी। सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 तक तहखाने में पूजा पाठ करता था लेकिन 1993 के बाद तत्कालीन राज्य सरकार इस पर रोक लगा दी थी लेकिन अब इस रोक को हटाने का आदेश दे दिया गया है।

17 जनवरी को व्यास जी के तहखाने को जिला प्रशासन ने कब्जे में लिया था; एएसआई सर्वे कार्रवाई के दौरान तहखाने की साफ-सफाई हुई थी। काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अधीन तहखाने में पूजा की जाएगी।

इससे पहले ज्ञानवापी मामले में एएसआई की रिपोर्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही थी । दरअसल इस रिपोर्ट को लेकर दावा किया जा रहा था कि ज्ञानवाप जिस जगह है उस जगह पर मंदिर होने के सबूत सामने आए थे।

इसको लेकर वकील विष्णु शंकर जैन इस तरह का दावा किया हैथा और उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पश्चिमी दीवार से साबित होता है कि मस्जिद हिन्दू मन्दिर का हिस्सा है। उनके दावे के अनुसार मस्दि से पहले उस जगह पर एक हिन्दू मंदिर मौजूद था। हालांकि एएसआई की तरफ से अभी इस पर कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है।


TOP NEWS

फर्जी बार कोड व नकली सील को बोतल पर टैग लगाकर अवैध शराब बनाने वाले गिरफ्तार

मुरादाबाद (डेस्क) फर्जी बार कोड व नकली सील को बोतल पर टैग लगाकर अवैध शराब…

सिटी मजिस्ट्रेट ने सपा प्रत्याशी को क्यों पढ़ाया अचार साहिता का पाठ,वीडियो वायरल

मुरादाबाद (डेस्क ) जुम्मा अलविदा की नमाज खत्म होने के दौरान लोक सभा 6 की…

समता पार्टी लोकसभा 6 के प्रत्याषी ने गिनाई अपनी प्राथमिकता, पत्रकारो को लेकर करी बड़ी घोषणा

मुरादाबाद (डेस्क ) लोकसभा 6 के समता पार्टी के उम्मीदवार शकील अहमद ने मिडिया से…

पुलिस की वर्दी चोरी कर वाहनों को रोककर गांठ रहा था रौब, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

कौशांबी (डेस्क) ज़िले से गजब चोरी का मामला सामने आया है। जहां एक शातिर व्यक्ति…

पुलिस ने अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

मुरादाबाद (डेस्क) थाना भोजपुर पुलिस ने अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए…

मुरादाबाद के ग्राम मुंडिया एतवाली में विकास कार्यों से ग्रामीणों में खुशी की लहर।

मुरादाबाद (डेस्क ) मूंढापांडे ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुंडिया एतवाली में ग्राम प्रधान के कार्यों…

Related Post