Wed. Jul 9th, 2025

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर में शुक्रवार दोपहर में वर्षों पुराने मकान को जेसीबी द्वारा तोड़े जाने के दौरान एक दीवार की नींव में तीन घड़े निकले। जिसमें एक में सोने-चांदी के सिक्के होने की चर्चा है। खबर सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

थाना सिविल लाइंस पुलिस, एलआईयू और तहसील से लेखपाल आदि पहुंच गए और लोगों से जानकारी ली।


अगवानपुर नगर पंचायत के मोहल्ला पुरानी पुलिस चौकी पर कैलाश चंद्र गुप्ता पुत्र रामरक्ष गुप्ता का वर्षों पुराना मकान बना हुआ था। जिसे कैलाश चंद्र गुप्ता ने लगभग 40 लाख रुपये में आसिफ उर्फ मुल्ला को बेच दिया था। गुरुवार को मकान को दोबारा बनाने के लिए जेसीबी द्वारा तोड़ा जा रहा था। इस दौरान दीवार की नींव तीन घड़े निकले हैं। जिसमें से एक घड़े में सोने-चांदी के सिक्के व आभूषण निकलने की बात सामने आई है। जबकि दो घड़ों को खाली बताया जा रहा है। यह घड़े नगर में चर्चा का विषय बने हुए है।

सूचना मिलने पर पुलिस व लेखपाल और एलआईयू भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन कोई भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इस विषय में कुछ बताने को तैयार नहीं हैं।

Section Title

सिटी मजिस्ट्रेट ने सपा प्रत्याशी को क्यों पढ़ाया अचार साहिता का पाठ,वीडियो वायरल

मुरादाबाद (डेस्क ) जुम्मा अलविदा की नमाज खत्म होने के दौरान लोक सभा 6 की…

समता पार्टी लोकसभा 6 के प्रत्याषी ने गिनाई अपनी प्राथमिकता, पत्रकारो को लेकर करी बड़ी घोषणा

मुरादाबाद (डेस्क ) लोकसभा 6 के समता पार्टी के उम्मीदवार शकील अहमद ने मिडिया से…

पुलिस की वर्दी चोरी कर वाहनों को रोककर गांठ रहा था रौब, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

कौशांबी (डेस्क) ज़िले से गजब चोरी का मामला सामने आया है। जहां एक शातिर व्यक्ति…

पुलिस ने अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

मुरादाबाद (डेस्क) थाना भोजपुर पुलिस ने अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए…

मुरादाबाद के ग्राम मुंडिया एतवाली में विकास कार्यों से ग्रामीणों में खुशी की लहर।

मुरादाबाद (डेस्क ) मूंढापांडे ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुंडिया एतवाली में ग्राम प्रधान के कार्यों…

मेंबर निरस्त होने पर, लघु उद्योग भारती मुरादाबाद द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस।

मुरादाबाद (डेस्क) गुरुवार को पीली कोठी स्थित एक रेस्टोरेंट में लघु उद्योग भारती-इकाई एवं दा…

Related Post